Monday, January 20, 2020

बिहार बोर्ड ने एक ही दिन में कॉमर्स का दो एग्जाम अर्थशास्त्र और लेखाशास्त्र करे तैयारी इसप्रकार

परीक्षार्थी कृपया ध्यान दें जो भी इस बार बीएसईबी बोर्ड के माध्यम से 12th एग्जाम देने जा रहे हैं उसके लिए यह एक अति महत्वपूर्ण सूचना बिहार बोर्ड ने इस बार 2 विषयों की परीक्षा एक ही दिन तय कर दी है जिसके लिए परीक्षार्थियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है अतः तमाम परीक्षार्थियों से अनुरोध है की किसी भी तरह की अफवाह मैं ना आए वह जिस तरह से अपनी तैयारी करते आए हैं उसी क्रम में अपनी तैयारी जारी रखें और एग्जाम को सीरियसली ना लेकर फ्री माइंड हो कर दे

Economics/accountancy के लिए तैयारी कैसे करें-परीक्षार्थी गण कृपया ध्यान दें क्योंकि ऑब्जेक्टिव आधा  यानि 50 मार्क आपका ऑब्जेक्टिव से ही आएगा और सब्जेक्ट पढ़े और ऑब्जेक्टिव पर ज्यादा ध्यान दें। जो भी पढे हैं उसे बार-बार review करें ताकि याद रहे और अच्छे से एग्जाम में पढ़े।

No comments:

Post a Comment